ISIS आतंकी को दिल दे बैठी अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी की एजेंट, पढ़िए फिर क्या हुआ

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ग्रीनी जर्मनी में जन्मीं एक अमेरिकी नागरिक है जो साल 2011 में एफबीआई से जुड़ी थी. उसे जनवरी 2014 मे एक जर्मन ISIS आतंकी के मामले में जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस आतंकी को रिकॉर्ड में ‘इंडिविजुअल ए’ नाम दिया गया था. ये ‘इंडिविजुअल ए’ ही कस्पर्ट था. इसके पांच महीने बाद 11 जून 2014 को ग्रीनी ने एफबीआई में दस्तावेज दिए कि वह इस्तांबुल में अपने परिवार से मिलने जाना चाहती है. तब ग्रीनी पहले से शादीशुदा भी थी. उसकी शादी एक अमेरिकी सैनिक से हुई थी. लेकिन, इस्तांबुल बोलकर वह सीरिया के बॉर्डर से 20 माइल दूर गाजियांटेप चली गई.

इसे भी पढ़िए :  3000 पाउंड में नीलाम हुए तानाशाह हिटलर की पत्नी के निकर

वहां ग्रीन और कस्पर्ट ने शादी कर ली लेकिन कुछ समय बाद ग्रीनी का विचार बदलने लगा और एक महीने बाद वह किसी तरह सीरिया से निकलकर अमेरिका पहुंच गई. उसे 8 अगस्त, 2014 कसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से भारत की हार के बाद बांग्लादेशी युवक ने की आत्महत्या
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse