अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई के लिए तब शर्मनाक स्थिति आ गई जब एजेंसी की एक अनुवादक (ट्रांसलेटर) ने आतंकी संगठन ISIS के उसी आतंकी से शादी कर ली जिसकी जांच का जिम्मा उसे सौंपा गया था. एफबीआई की ये अनुवादक डेनिऐला ग्रीनी टॉप-सीक्रेट सुरक्षा मंजूरी के साथ साल 2014 में सीरिया गई और जिस प्रमुख ISIS आंतकी की उसे छान-बीन करनी थी, उसी से शादी कर ली. इस पूरे मामले को न्याय विभाग और एफबीआई ने गोपनीय रखा था.
ग्रीनी ने एजेंसी से अपनी यात्रा के बारे में झूठ बोला और डेनिस कस्पर्ट से शादी करने सीरिया चली गई. डेनिस जर्मन रेपर था जो बाद में ISIS से जुड़ गया. उसका नाम बदलकर अबु तलहा अल-अल्मानी नाम हो गया. ग्रीनी की शादी के बारे में पता चलने के बाद उसे दो साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि, एजेंसी ने ग्रीनी की सजा को कम करने की मांग की है. एजेंसी का कहना है कि 38 वर्षीय ग्रीनी बहुत सहयोगी हैं और उसे पूरी सजा नहीं मिलनी चाहिए.
अगले पेज पर पढ़िए- कैसे हुई शादी