ISIS आतंकी को दिल दे बैठी अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी की एजेंट, पढ़िए फिर क्या हुआ

0
ISIS
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई के लिए तब शर्मनाक स्थिति आ गई जब एजेंसी की एक अनुवादक (ट्रांसलेटर) ने आतंकी संगठन ISIS के उसी आतंकी से शादी कर ली जिसकी जांच का जिम्मा उसे सौंपा गया था. एफबीआई की ये अनुवादक डेनिऐला ग्रीनी टॉप-सीक्रेट सुरक्षा मंजूरी के साथ साल 2014 में सीरिया गई और जिस प्रमुख ISIS आंतकी की उसे छान-बीन करनी थी, उसी से शादी कर ली. इस पूरे मामले को न्याय विभाग और एफबीआई ने गोपनीय रखा था.

इसे भी पढ़िए :  'एक आदमी का काम नहीं है फ़्रांस हमला'

ग्रीनी ने एजेंसी से अपनी यात्रा के बारे में झूठ बोला और डेनिस कस्पर्ट से शादी करने सीरिया चली गई. डेनिस जर्मन रेपर था जो बाद में ISIS से जुड़ गया. उसका नाम बदलकर अबु तलहा अल-अल्मानी नाम हो गया. ग्रीनी की शादी के बारे में पता चलने के बाद उसे दो साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि, एजेंसी ने ग्रीनी की सजा को कम करने की मांग की है. एजेंसी का कहना है कि 38 वर्षीय ग्रीनी बहुत सहयोगी हैं और उसे पूरी सजा नहीं मिलनी चाहिए.

इसे भी पढ़िए :  बैक सीट पर कर रहे थे सेक्स, झील में डूबी कार

अगले पेज पर पढ़िए- कैसे हुई शादी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse