डोनाल्ड ट्रंप का मीडिया पर जुबानी हमला, पत्रकारों को बताया झूठा और बेईमान

0
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को चुना जा चुका है। लेकिन अमेरिका में कई लोग डोनाल्ड को राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं जिसके चलते अभी भी वहां विरोध प्रदर्शन जारी हैं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के शीर्ष अधिकारियों एवं पत्रकारों को एक निजी बैठक के लिए बुलाया और इस दौरान उन पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘बेईमान’ और ‘धूर्त झूठे’ कहा है। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने बैठक में हिस्सा लेने वालों के हवाले से कहा, ‘चुनाव के बाद संबंध बेहतर बनाने के लिए सदभावनापूर्ण रूख अपनाने के बजाय ट्रंप आक्रामक थे।’
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने कहा, “उन्होंने सम्मेलन के दौरान मेज के चारों ओर बैठे समूह से शांत लहजे में कहा कि वे लोग अपने दर्शकों को निष्पक्ष और सटीक कवरेज देने में विफल रहे हैं। ट्रंप ने उन लोगों से कहा कि वे उन्हें और उनके द्वारा लाखों अमेरिकियों से की गई अपीलों को समझने में विफल रहे हैं।”
अखबार के अनुसार, 70 वर्षीय ट्रंप ने कल न्यूयार्क में टीवी पत्रकारों और अधिकारियों की बैठक में कवरेज को बयां करने के लिए ‘पक्षपाती’ और ‘बेईमान’ शब्द का प्रयोग बार-बार किया। बैठक में मौजूद चर्चित खबर प्रस्तोताओं में एबीसी न्यूज के प्रस्तोता जॉर्ज स्टीफनोपोलस एवं डेविड मुइर, सीएनएन के वूल्फ ब्ल्ट्जिर एवं एरिन बर्नेट और एबीसी की संवाददाता मार्था राडात्ज थे।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की की राजधानी अंकारा में दो ब्लास्ट, सुसाइड बॉम्बर्स ने खुद को उड़ाया