अफगानिस्तान के अधिकारी ने बताया, ‘लड़ाकों ने अफगानी आर्मी की यूनिफॉर्म पहन रखी थी। उन्होंने मजार-ए-शरीफ के आर्मी कैंप पर हमला बोल दिया।’ मजार-ए-शरीफ बल्ख राज्य की राजधानी है। अफगानिस्तान आर्मी की यूनिफॉर्म पहने इन लड़ाकों को चेकपोस्ट पास करने में कोई परेशानी नहीं हुई जिस वजह से वह आर्मी कैंप के इतना नजदीक पहुंच पाए। डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने दावलत वजीरी ने बताया कि हमलावर आर्मी कैंप के बहुत करीब पहुंच गए। एक आत्मघाती हमलावर के गोली लगने के बाद बहुत बड़ा धमाका हुआ। सैनिकों ने एक हमलावर को जिंदा पकड़ लिया है।
तालिबान ने एक बयान जारी करते हुए आर्मी कैंप पर हुए हमले की जिम्मेदारी ले ली है। इससे पहले अफगानिस्तान में सेना को मार्च में निशाना बनाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि 50 लोगों की मौत हुई है। हालांकि विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या अधिकारिक आंकड़े का दोगुनी है। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले का दावा किया है।