ऑस्ट्रेलियन मॉडल और मिस वर्ल्ड फाइनलिस्ट अदाउ मोर्नियांग (Adau Mornyang) की आपबीती बयां करने वाला फेसबुक लाइव (facebook live) वीडियो देखकर अहसास होता है कि रेप जैसी वारदातें कभी भी और किसी के भी साथ हो सकती है. साथ ही ये भी साबित होता है कि कई बार लड़कियां जिनपर भरोसा करती हैं, वे ही उनके साथ इस सबसे घिनौने वारदात को अंजाम देते हैं.
फेसबुक लाइव वीडियो में ऑस्ट्रेलियन मॉडल अदाउ मोर्नियांग ने बताया कि वह जब किशोरा अवस्था में थीं तभी उनका रेप हुआ था. मॉडल अदाउ बता रही हैं कि उनका जन्म भले ही दक्षिण सुडान में हुआ है, लेकिन उनका पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ. वह कहती हैं, मैं 17 साल की थी, साल 2012 में एक दिन मैं अपने बेहद करीबी दोस्तों के साथ एडिलेड में थी. मैं उनपर भरोसा करती थी, शायद इसलिए उनके साथ थी. उन दोनों ने मेरा रेप किया.’वीडियो में इस घटना का जिक्र करते हुए अदाउ मोर्नियांग भावुक होती दिख रही हैं. वह कहती हैं, ‘रेप के बाद मैं पूरी तरह टूट गई थी, मेरा शरीर सुन्न हो गया था. मैं ये सोचनी लगी थी कि क्या मैं बेकार हूं? शायद इसी वजह से मेरे विश्वासी लोगों ने मुझे रेप के लिए चुना.’
ऑस्ट्रेलियन मॉडल ने बताया कि उन दिनों मेरा ब्वॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा हो गया था. इसी बात से ऊबरने के लिए मैं अपने दोस्तों के साथ थी. दोस्तों ने कहा कि तुम हमारे साथ शराब पियोगी तो आसानी से ब्वॉयफ्रेंड को भूल पाओगी. मैं उनकी बातों में आकर शराब पी ली. जब मैं बिल्कुल भी होश में नहीं थी, तभी मेरे दोस्तों ने मेरा रेप किया.
अगले पेज पर देखिए वीडियो