पाकिस्तान ने किया पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल बाबर-3 का परीक्षण, रेंज 450 किलोमीटर

0
बाबार-3
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्‍तान ने सोमवार को दावा किया कि उसने पहली बार पनडुब्‍बी से क्रूज मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया है। पाकिस्‍तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यह जानकारी ट्विटर पर दी है।

ISPR के डीजी गफूर के मुताबिक परमाणु क्षमता से लैस बाबर-3 मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर है और इसे हिंद महासागर में एक गुप्त स्थान से छोड़ा गया। पाकिस्तान सेना की ओर से कहा गया है कि बाबर-3 कई तरह के उपकरण ले जाने में सक्षम है और इससे पाकिस्तान की परमाणु हमले का जवाब देने की क्षमता में इजाफा होगा।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व विदेश सचिव बोले, पाकिस्तान से बात न करना, आतंकवादियों की थाली में खीर परोसने जैसा

भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से पाकिस्तान के इस दावे पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि भारत ने 2008 में पनडुब्बी से परमाणु क्षमता वाले मिसाइल का सफल परीक्षण किया था और फिर 2013 में क्रूज मिसाइल का भी सफल टेस्ट किया था। इसके अलावा पिछलों दिनों भी भारत ने परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-4 और अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने कहा- एजेंडे में कश्मीर शामिल होने पर ही भारत से बातचीत होगी

अगले पेज पर देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse