बीजेपी नेताओं से बोले मोदी- मैं कर रहा हूं यूपी चुनाव प्रचार का नेतृत्व , किसी की दखलअंदाजी नहीं सहूंगा

0
बीजेपी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-7 जनवरी को नई दिल्‍ली में हुई बीजेपी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्‍तर प्रदेश चुनावों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है। रेडिफ की खबर के अनुसार, बंद दरवाजों के पीछे हुई बैठक में मोदी ने भाजपा सहयोगियों से कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी कम से कम 275 सीटें जीतेंगी। यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। पूर्व भाजपा अध्‍यक्षों, मुख्‍यमंत्रियों और करीब 350 पार्टी सदस्‍यों के साथ बैठक में पीएम ने कहा कि यूपी के लोगों ने खुले दिल से उनके नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है, जो कि चुनाव में वोटों के रूप में फलीभूत होगा। सूत्रों के अनुसार, मोदी ने यह साफ कर दिया कि खुद वह यूपी में बीजेपी के जारी प्रचार की निगरानी कर रहे हैं और इस संबंध में किसी की दखलअंदाजी बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। मोदी ने यह भी कहा कि उन्‍हें पता है कि पार्टी के लिए सबसे अच्‍छा क्‍या है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार का नया फरमान: 30 दिसंबर तक 5,000 रुपये से ज्यादा के पुराने नोट एक बार ही जमा होंगे

केंद्रीय तकनीकी मंत्री रविशंकर प्रसाद राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी के भाषण के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी। हालांकि बंद दरवाजे के पीछे हुई बैठक के बारे में किसी को खबर नहीं थी। तब प्रसाद ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा के कार्यकर्ता हवा में बहते नहीं हवा का रुख मोड़ने की शक्ति रखते हैं। गरीब और गरीबी हमारे लिए चुनाव जीतने का माध्यम नहीं है, गरीब की सेवा प्रभु की सेवा समान है। हम इन्‍हें सिर्फ वोट बैंक के चश्‍मे से नहीं देखते।”

इसे भी पढ़िए :  तो स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने इसलिए किया बलूचिस्तान का जिक्र
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse