अब पाकिस्तान में भी उठ रही बड़े नोट बैन करने की मांग

0
पाकिस्तान

मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले का असर भारत में तो दिख ही रहा है लेकिन अब इसका असर पड़ोसी देश पाकिस्तान में दिखने लगा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सेनेटर ओसामा सैफुल्लाह खान ने सेनेट में एक प्रस्ताव पेश कर पाकिस्तानी में 1000 और 5000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगाने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्ट अफसरों पर मोदी सरकार का ये आखिरी वार !

पाकिस्तानी संसद के ऊपर सदन सेनेट के वित्त मामलों की एक स्टैंडिंग कमेटी को संबोधित करते हुए सेनेटर ने कहा कि बड़े नोट मनी लॉन्डरिंग और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। भारत के नोट बंदी का हावाला देते हुए सेनेटर ओसामा सैफुल्लाह खान ने कहा कि दुनियाभर में बड़े नोटों के इस्तेमाल से परहेज़ किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  क्या वाकई इंसान का मांस बेच रहा है चीन ?

आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की देर शाम ये एलान किया है कि आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट नहीं चलेंगे। मोदी के इस फैसले के बाद भारत में नए नोटों को लेकर भारी अफरातफरी का माहौल है।

इसे भी पढ़िए :  चीनी मीडिया ने की मोदी की तारीफ, कहा हैरतअंगेज और बहादुरी भरा कदम

सेनेटर ओसामा सैफुल्लाह खान ये भी कहा है कि नोट बंदी की इस मांग को वित्त मंत्रालय और सेंट्रल बैंक के सामने भी रखा जाएगा।