पाकिस्तानी लड़की के प्यार में गया जेल
युवक ने पुलिस ये भी बताया म्यांमार में वह मछली पकड़ने का काम करता था। उसके पास जो भी रुपये थे, वे पहले ही खर्च हो गए थे और अब उसके पास रुपये भी नहीं बचे थे।युवक ने खुलासा किया कि उसे जम्मू-कश्मीर पहुंचना था और वहां म्यांमार का ही एक साथी पहले से ही मौजूद है, जिसकी मदद से उसने कश्मीर से पाकिस्तान का बार्डर क्रास करना था। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां युवक के हर बयान पर गंभीरता दिखाते हुए, उसे और इंटेरोगेट करने में जुटी हुई है। उधर, एसपी रेलवे कमलदीप के अनुसार अभी युवक रिमांड पर चल रहा है और उससे पूछताछ जारी है। जो बयान वे दे रहा है, उसे पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। एसएचओ अमन कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने पाकिस्तान में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पाकिस्तान बार्डर क्रास करने की बात कबूली है, लेकिन इससे ज्यादा अभी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है, क्योंकि अभी रिमांड जारी है।
मोहम्मत सलाम ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि वह पाकिस्तानी लड़की के प्यार में म्यांमार से पहले तो समुद्र के रास्ते कोलकाता पहुंचा। उसने महज 500 रुपये देकर भारत में एंट्री की और अब वह युवक पठानकोट के रास्ते अवैध रूप से पाकिस्तान जाना चाहता था। जीआरपी ने जब युवक के पास से मिले मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली तो उससे आखिरी कॉल 13 अक्टूबर को म्यांमार से जम्मू में की गई थी। उसकी नेटवर्क लोकेशन भी यही खुलासा कर रही है। जीआरपी थाना प्रभारी अमन सिंह का कहना है कि युवक से पूछताछ जारी है और उसने बताया कि किस तरह से 500 रुपये देकर उसने किश्ती के जरिए भारत में एंट्री की। जम्मू निवासी मित्र से उसे पाकिस्तान में एंट्री करवाने की बात भी मानी है।