अपनी सास को छुड़ाने के लिए 300 करोड़ की फ़िरौती देगा ये इंसान

0

ब्राजील : ब्राजील के अखबार ‘वेजा’ के मुताबिक फॉर्मूला वन सुप्रीमो ‘बर्नी एक्लेस्टोन’ की सास ‘एपर्सिडा शुंक’ (67) का अपहरण कर लिया गया है।अपहरणकर्ताओं ने उन्हे छोडने के एवज में करीब 300 करोड़ रुपये (48.75 मिलियन डॉलर) की मांग की है। ब्राजील के इतिहास में मांगी गई ये आज तक की सबसे बड़ी फिरौती है।शुंक, बर्नी की तीसरी पत्नी फ़ैबियान फ़्लोसी की मां है।इन दोनों की शादी 2012 में हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की तैयारी कर रहा पाकिस्तान! आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने लॉन्च किया वार रूम, रात में ही कराया युद्धाभ्यास
बर्नी एक्लेस्टोन
बर्नी की तीसरी पत्नी फ़ैबियान फ़्लोसी

ये पहली बार नहीं है जब अपहरणकर्ताओं ने एक्लेस्टोन के परिवार पर निशाना साधा हो। साल 2012 में एक किडनैपर्स ने एक डेंटल डॉक्टर के जरिए एक्लेस्टोन की बेटी का अपहरण करने की कोशिश की थी। बहरहाल ब्राजील पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  दोहरे हत्याकांड का खुलासा: चुनाव जीतने के लिए चढ़ाई भाई की बलि...और हो गया अस्पताल में भर्ती