पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने उनकी उम्र को लेकर सवाल उठा रहे विरोधियों को चेताते हुए कहा कि हां मैं बच्चा हूं, लेकिन सत्तारूढ़ पीएमएल-एन उन्हें हल्के में नहीं ले।
बिलावल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘हां मैं बच्चा हूं। मैं शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो का बच्चा हूं । डरो, गंजा लीग, डरो। ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े युवा नेता ने अपने अभिभावकों की शादी की 29वीं वर्षगांठ पर सिलसिलेवार ट्वीट से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली PML(N) पर हमला किया।
उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बिलावल को ‘गैर जिम्मेदार बच्चा’ कहा था। बहरहाल, युवा पीपीपी अध्यक्ष बिलावल तेजी से मुखर और परिपक्व होते जा रहे हैं। वह अपनी पार्टी के पुनर्गठन में लगे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। रविवार को बिलावल ने अपने माता-पिता की शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे माता-पिता को अपना 29वां शादी की सालगिरह मनाते हुए होना चाहिए था।
Haan main bacha hoon. Main Shaheed Mohtarma Benazir Bhutto ka bacha hoon. Daro, Ganja League, Daro. #GoNawazGO
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) December 18, 2016