ब्रिटेन की एक हॉट मॉडल को उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जब उसके इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से संबंधों का खुलासा हुआ। ब्रिटिश ग्लैमर मॉडल किम्बरले मिनर्स पर काफी दिनों से ब्रिटिश पुलिस और खुफिया एजेंसी एमआई-5 नजर रख रहीं थीं। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, मिनर्स को ब्रिटिश एजेंसियों ने वॉच लिस्ट में रखा था।
माना जा रहा है कि मॉडल किमब्रेली मिनर्स ने गोपनीय तरीके से इस्लाम कुबूल कर लिया है। सोशल मीडिया पर किंबर्ले अक्सर ISIS के वीडियो लाइक और शेयर करती रहती हैं। इसके बाद ब्रिटेन की एंटी टेरिस्ट पुलिस और एमआई-5 सीक्रेट सर्विस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मॉडल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। संडे टाइम्स की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मिनर्स पर टेररिज्म एक्ट 2000 के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों की ओर से लगातार उन्हें इंटरनेट के जरिए आतंकियों के साथ संपर्क को लेकर चेतावनी दी जा रही थी। हालांकि मिनर्स को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
इसके बाद पुलिस ने ISIS से संबंधों के आरोप में के घर की तलाशी भी ली थी। ISIS से संबंधों के आरोप में को शनिवार को जमानत पर रिहाई दे दी गई। पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ाने में जुट गई है। नॉर्थ ईस्ट काउंटर टेररिज्म यूनिट ने कहा कि हमने किंम्बर्ले मिनर्स को आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है।
मिनर्स की दलील- मुझे फंसाया गया है
संडे टाइम्स के मुताबिक पिछले दिनों तब मिनर्स सोशल मीडिया पर आईं तो उन्होंने एक विवादास्पद तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में मिनर्स एक मुसलमान महिला के तौर पर थीं और उन्होंने राइफल और दूसरे हथियार ले रखे थे। वहीं मिनर्स का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनकी गलत प्रोफाइल बनाई गईं हैं और उनके खिलाफ बुरा प्रचार किया जा रहा है।
उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को साजिश बताते हुए कहा कि किसी ने उनके प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की है। ISIS से संबंधों के आरोप में ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूँ और मेरा किसी आतंकी संगठन से कोई लेना देना नहीं है। मैं दूसरों की चिंता करने वाली इंसान हूं और मेरे पास एक दयालु दिल है।
आपको बता दें कि आतंकी संगठन ISIS दुनिया भर में अपने पांव पसार रहा है और ब्रिटेन समेत कई देशों के युवा इस संगठन से प्रभावित हैं। बीते समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब युवाओं ने ISIS ज्वॉइन किया है। भारत से भी कई युवाओं के ISIS के चुंगल में फंसने की घटनाएं सामने आई हैं। फिलहाल मॉडल किमब्रेली मिनर्स को रिहाई मिल गई है और पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
नीचे देखिए ब्रिटेन की हॉट एंड सेक्सी मॉडल किमब्रेली मिनर्स कैसे पहुंची ISIS के ठिकाने पर
वीडियो सौजन्य – आज तक