तस्वीरों में देखें ‘बर्निंग मेन फेस्टिवल’ की झलक

0
बर्निंग मेन फेस्टिवल

1986 से हर साल हजारों लोग नेवादा रेगिस्तान में ‘बर्निंग मेन फेस्टिवल’ मनाने के लिए इकट्ठा होते है। ये अगस्त के आखिरी सोमवार को शुरू हुआ है और सितंबर के पहले सोमवार को खतम होगा। इवेंट आयोजक फेस्टिवल में पार्टिसपेट करने वाले लोगों को फोन, पैसा, कपड़े को त्याग कर एक पूरे हफ्ते के लिए एक दूसरे की देखभाल कर एक समुदाय के रूप में रहने के लिए प्रोत्साहित करते है। (सभी फोटो साभार)

तस्वीरों में देखें ‘बर्निंग मेन फेस्टिवल’ की झलक

 

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में मारे गए भारतीय इंजीनियर की पत्नी हुई भावुक, पूछा- यहां से हमारा क्या वास्ता?