डोकलाम में नाकाम चीन, अब दक्षिण चीन सागर में एक द्वीप पर कब्जा करने की कर रहा तैयारी

0
चीन(फ़ाइल पिक्चर)

डोकलाम में चीन का दाल नहीं गला तो चीन दक्षिणी चीन सागर में एक द्वीप पर कब्जा जमाने की कोशिश में लगा हैं। दक्षिणी चीन सागर के  कुछ हिस्से में चीन ने अपने नेवी और कोस्ट गार्ड जहाज तैनात कर दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुशर्रफ ने भी माना, जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर है 'आतंकवादी'

चीन को यह चिंता सता रहा हैं कि फिलीपींस यहां पर कुछ निर्माण कर सकता है। फाइनेंनशियल एक्सप्रेस की माने तो , चीन के ये जहाज फिलीपींस के पास थिटू द्वीप के आस-पास मंडरा रहे हैं। द्वीप पर रहने वाले लोग भयभीत हैं।

इसे भी पढ़िए :  'भारत-पाक के बीच तनाव कम करने में अहम भूमिका निभा रहा है अमेरिका'

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak