चीन भारत के लिए मुख्य चुनौती बना हुआ है: UK रिपोर्ट

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। ब्रिटेन के एक थिंकटैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन भारत की मुख्य सुरक्षा चुनौती बना हुआ है, क्योंकि बीजिंग सीमा विवाद को लेकर आक्रामकता दिखाता है।

‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटजिक स्टडीज’ (आईआईएसएस) की वाषिर्क रिपोर्ट-2016 में कहा गया है कि पाकिस्तान और नेपाल के साथ भारत के संबंध पिछले साल खराब हुए, लेकिन चीन सीमा विवाद पर अपनी आक्रामकता के कारण नयी दिल्ली के लिए मुख्य चिंता बना हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया टीम, स्मिथ संभालेंगे कमान

इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली में नीति निर्माताओं के लिए इसने घेराबंदी का डर पैदा किया है तथा बीजिंग को लेकर उनके रूख को कड़ा भी किया है, हालांकि चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजिंग के साथ मजबूत व्यापार एवं निवेश के संपर्क स्थापित करने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़िए :  जॉनसन एंड जाॅनसन बेबी पाउडर से महिला को हुआ कैंसर, अदालत ने ठोका 467 करोड़ का जुर्माना

इस वाषिर्क सर्वेक्षण रिपोर्ट में पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध की समीक्षा की गई है। इसमें कहा गया है कि ‘‘भारत का बड़ा सुरक्षा खतरा पाकिस्तान से पैदा होने वाला आतंकवाद बना हुआ है, जिस पर मोदी ने अपने पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री की तुलना में ज्यादा कड़ा रूख अपनाया है।’’

इसे भी पढ़िए :  भारत दुनिया में गोमांस का सबसे बड़ा निर्यातक: स्वरूपानंद