बीजिंग:भाषा: चीन के उत्तरपश्चिम शांक्सी प्रांत में एक टैक्सी के नदी में गिर जाने पर पांच लोगों की मौत हो गई। यानचांग काउंटी में एक कंपनी द्वारा संचालित टैक्सी कल सड़क से फिसलकर यान्हे नदी में गिर गई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, टैक्सी चालक और कार में बैठे सभी चार यात्री मारे गए। एजेंसी ने कहा कि इस दुर्घटना की वजह की जांच की जा रही है।