पॉवेल ने डोनाल्ड ट्रंप को दी गाली, बताया ‘राष्ट्रीय शर्म’, आखिर क्यों ?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीते 21 अगस्त के एक अन्य ईमेल में रिटायर सैन्य जनरल पॉवेल ने ट्रंप की उस ‘नस्ली’ मुहिम को लेकर हमला बोला था, जिसका कहना है कि बराक ओबामा का जन्म अमेरिका में नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  तालिबान ने दी वाघा बॉर्डर पर सुसाइड अटैक की धमकी

बजफीड के मुताबिक, पॉवेल ने लिखा, ‘हां, पूरा ‘बर्थर मूवमेंट’ नस्ली था। 99 प्रतिशत लोग यही मानते हैं। जब ट्रंप इस बात को कायम नहीं रख सके तो उन्होंने कहा कि वह यह भी देखना चाहते हैं कि प्रमाणपत्र पर उनके मुस्लिम होने का जिक्र है या नहीं।’ पॉवेल ने बजफीड को लिखा, ‘मुझे इस पर और ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी। मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं।’ दिसंबर 2015 में भी पॉवेल ने सीएनएन के प्रस्तोता फरीद जकारिया को एक अन्य मेल में उन्होंने चेताया था कि ट्रंप को अत्यधिक प्रचार न दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप का मीडिया पर जुबानी हमला, पत्रकारों को बताया झूठा और बेईमान
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse