जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाकर चर्चित हुए ऐक्टर रोजर मूर का स्विटजरलैंड में निधन हो गया है। वह 89 वर्ष के थे। वह कई दिनों से कैंसर से लड़ रहे थे। उनके परिजनों ने देहांत की जानकारी मूर के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
1927 में लंदन में जन्मे इस ऐक्टर को जेम्स बॉन्ड ऐक्टर भी कहा जाता था। दरअसल, उन्होंने फिल्म में ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था। शॉन कॉनरी और जॉर्ज लेजेन बी के बाद वह ऐसे तीसरे ऐक्टर थे जिन्होंने जेम्स बॉन्ड के किरदार को पर्दे पर निभाया था। सर रोजर मूर को 1991 में यूनीसेफ ने गुडविल ऐंबैसडर चुना था। जेम्स बॉन्ड का भारतीय ऐक्टर कबीर बेदी से भी कनेक्शन है। उनकी फिल्म ‘आॅक्टोपसी’ में कबीर बेदी ने मुख्य विलेन का किरदार निभाया था।