अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को बताया ‘जटिल’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। निवर्तमान ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते को असाधारण रूप से जटिल बताते हुए उम्मीद जताई है कि निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को सुरक्षित बनाने के लिए पाकिस्तान के साथ आतंकवाद निरोधक सहयोग को गहरा करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने नोटबंदी को बताया 'अत्‍याचारी' फैसला

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बुधवार(18 जनवरी) को कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है, तब पाकिस्तान के साथ अमेरिका का रिश्ता असाधारण रूप से जटिल है।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां अमेरिका और पाकिस्तान आतंकवाद और कट्टरपंथ से मुकाबले के लिए प्रभावी ढंग से सहयोग कर रहे हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे के हितों का ख्याल भी रखा है। दुर्भाग्य से पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आतंकवाद से कई लोग पीडि़त हैं।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया के पहले क्वांटम हैक अभेद्य उपग्रह को प्रक्षेपित करेगा चीन

अमेरिकी प्रशासन ने उम्मीद जताई कि अमेरिका का अगला प्रशासन पाकिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाने में सक्षम होगा। वे आतंकवाद से मुकाबले के लिए पाकिस्तान के साथ सहयोग को बढ़ाएंगे। इससे अमेरिका के साथ ही पाकिस्तान में भी सुरक्षा बढ़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: मरदान में दो ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, करीब 40 घायल