डॉन के घर में छाया मातम, पाकिस्तान में दाउद के भाई की मौत

0

पाकिस्तान। पाकिस्तान के कराची में फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के छोटे भाई हुमायू कासकर की मौत हो गई। इसे दाउद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। फेफड़े के कैंसर से पीड़ित हुमायू लम्बे समय से अस्पताल में भर्ती था। दाउद के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि करांची के क्लिफ्टन इलाके के अब्दुल्हलाह शाह गाजी दरगाह में शुक्रवार को हुमायू को दफनाया गया। हुमायू के दो बच्चे हैं। दाउद के परिवार में हुमायू और मुस्तकिम हीं ऐसे सदस्य थें,जिनके ख़िलाफ भारत मे कोई केस दर्ज नही थे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के मुरीद हुए ट्रंप, बताया महान, कहा- मैं हिंदुओं का बड़ा फैन