चीन की इस चाल से बढ़ेगी भारत की मुश्किल, पाकिस्तान के साथ कर रहा खतरनाक डील

0
मिसाइल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत द्वारा अग्नी V मिसाइल को लॉन्च करने पर बुरी तरह भड़का चीन अब खुद मिसाइल बनाने में पाकिस्तान की मदद कर रहा है। इस बात की पुष्टि चीन की मीडिया द्वारा ही की गई है। खबरों के मुताबिक, दोनों देश मिलकर FC-1 Xiaolong बनाएंगे, यह हल्के वजन का एक मल्टी-रोल लड़ाकू एयरक्राफ्ट है। इसके अलावा दोनों देशों ने आतंकी ताकतों को रोकने के लिए एक दूसरे की मदद का भरोसा भी दिया है। एयरक्राफ्ट के साथ-साथ पाकिस्तान और चीन मिलकर ब्लास्टिक, क्रूज, एंटी एयरक्राफ्ट और एंटी शिप मिसाइल भी बनाएंगे। बता दें कि भारत द्वारा अग्नी V मिसाइल के परीक्षण पर चीन ने कहा था कि भारत ने परमाणु हथियारों और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की अपनी होड़ में संयुक्त राष्ट्र की सीमाओं का उल्लंघन किया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत को घेरने की कोशिश, चीन ने बांग्लादेश के साथ किए 27 समझौतों पर हस्ताक्षर

दोनों ही देशों में यह डील गुरुवार (16 मार्च) को हुई एक मीटिंग में हुई। मीटिंग में पाकिस्तान आर्मी के चीफ कमर बाजवा और चीन के एक बड़े अधिकारी की मुलाकात हुई थी। चीन की इस मदद के बदले पाकिस्तान ने चीन-पाकिस्तान इक्नॉमिक कोरिडॉर (CPEC+) की रक्षा करने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़िए :  चीन की सलाह, पाकिस्तान का 'शांति पैगाम' स्वीकार करे भारत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse