जर्नल के अनुसार ट्रंप ने कहा कि वह ओबामाकेयर के उस अहम हिस्से को बनाए रखने के समर्थन में हैं जो बीमा कंपनियों को स्वास्थ्य संबंधी मौजूदा समस्याओं वाले लोगों को कवर करने से इनकार करने से रोकता है। इसके अलावा ट्रंप उस प्रावधान के भी समर्थक हैं जो अभिभावकों को उनकी बीमा नीतियों पर बच्चों के लिए अतिरिक्त कवरेज के वर्ष मुहैया कराता है। ‘मुझे ये बहुत पसंद हैं।’ ट्रंप आईएसआईएस को हराने के अलावा बुनियादी सुविधाओं में बड़े स्तर पर निवेश और बेहतर अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक सौदों के जरिए नौकरियां वापस लाने के अपने वादों को लेकर भी प्रतिबद्ध प्रतीत हुए। हिलेरी क्लिंटन को हराकर आठ नवंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में कहा, ‘मैं ऐसा देश चाहता हूं जहां सब एक दूसरे से प्रेम करें। मैं इस पर जोर देना चाहता हूं।’ ट्रंप ने अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के कई नेताओं से बात की है। अभी उन्हें चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करनी है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें पुतिन की ओर से एक ‘सुंदर’ पत्र मिला है। उन्होंने सीरिया के बारे में कहा कि उनका मुख्य ध्यान मौजूदा राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाने के बजाए आईएसआईएस को हराने पर होगा। ट्रंप ने इस्राइल-फलस्तीन संघर्ष पर कहा कि वे समझौता होने की उम्मीद करते हैं।