ओबामा के हेल्थ कानून में बदलाव कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप!

0
राष्ट्रपति चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

डोनाल्ड ट्रंप ने स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रमुख कानून को रद्द करने की अपनी प्रचार मुहिम के बड़े वादे को लेकर अपने रुख में उल्लेखनीय बदलाव करते हुए संकेत दिया है कि वह ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के ‘संशोधित’ संस्करण को बनाए रखने पर विचार करेंगे। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने इस सप्ताह व्हाहट हाउस में ओबामा के साथ अपनी बैठक के बाद स्पष्ट रूप से यू टर्न लिया है। ट्रंप ने समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी प्राथमिकता ओबामाकेयर को लेकर ‘तेजी’ से कदम उठाना है जो ‘महंगा और अव्यवहार्य’ बन गया है। समाचार पत्र ने कहा कि लेकिन उन्होंने गुरुवार (10 नवंबर) में व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ बैठक के दौरान इस कानून को रद्द किए जाने पर फिर से विचार करने के निवर्तमान राष्ट्रपति के सुझाव के बाद इसके ‘कम से कम दो प्रावधानों को संरक्षित रखने की इच्छा व्यक्त की है।’ ट्रंप ने कहा, ‘ओबामाकेयर में या तो संशोधन किया जाएगा या उसे रद्द किया जाएगा या बदला जाएगा। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके सुझावों पर विचार करूंगा और सम्मान के तहत मैं ऐसा करूंगा।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने संसद में बोले ये 5 झूठ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse