Breaking News: जीत से सिर्फ 6 इलेक्टोरियल वोट से पीछे डोनाल्ड ट्रंप

0
शिवपाल यादव

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे मतदान में हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। आपको बता दें इस दौड़ में ट्रंप को सिर्फ 6 वोटों की ज़रूरत है तो वहीं हिलेरी को 215 की। विस्तृत जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

चुनाव में उलटफेर के लिहाज से अहम राज्यों में मजबूत प्रदर्शन के दम पर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के करीब पहुंच कर इतिहास रचने के कगार पर पहुंच गए हैं। उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन इस कड़े मुकाबले में पिछड़ती दिख रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  अंतरराज्‍यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

अमेरिका के बड़े समाचार नेटवर्कों के अनुमान के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने उलटफेर के लिहाज से अहम फ्लोरिडा, ओहायो और उत्तर कैरोलिना में चुनाव जीत लिया है। पारंपरिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ कैलिफोर्निया और वर्जीनिया में 69 वर्षीय हिलेरी ने चुनाव जीता। हिलेरी को मात्र 18 महीने पहले राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले 70 वर्षीय रियल एस्टेट अरबपति ट्रंप से कड़ी चुनौती मिल रही है।

इसे भी पढ़िए :  भारत की इस नसीहत से जरूर शर्मिंदा होगा चीन !

सीएनएन के अनुमान के अनुसार ट्रंप को निर्वाचन मंडल के कुल 264 मत मिले हैं। ‘पॉलिटिको’ ने कहा कि ट्रंप व्हाइट हाउस के निकट पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को निर्वाचन मंडल के 538 मतों में से 270 मत हासिल करने की आवश्यकता है। ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने कहा कि ट्रंप के अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने की संभावना बढ़ रही है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश: हरकत उल जिहाद अल इस्लामी के प्रमुख समेत तीन को फांसी पर लटकाया गया