ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकारी आदेश संघीय एजेंसी को तत्काल ही सीमा पर दीवार निर्माण का आदेश देंगे। उन्होंने कहा, ‘यह मेक्सिको को मध्य अमेरिका से गैरकानूनी तरीके से आने वाले प्रवासियों से बचाएगा और साथ ही मादक पदार्थों से संबंधित हिंसा पर भी रोक लगाने में मदद करेगा।’ ट्रंप ने कहा, ‘जैसा की मैंने हर बार देश से कहा है कि हम बुराई को बाहर निकालेंगे जैसे अपराधी और मादक पदार्थों से संबंधी समझौते और उनके गिरोह और गिरोह के सदस्य और ड्रग माफिया। अब वह दिन चले गए जब वे हमारे देश में रहते थे और कहर बरपाते थे।’ ट्रंप के अन्य कार्यकारी आदेश में कहा कि वह सीमा पर पकड़े जाने और रिहा करने की नीति को खत्म करते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को अपने अपराधियों को वापस लेने और जहां वह पनाह लेते हैं उन शहरों का खत्म करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने आईसीई (प्रवास और सीमा शुल्क प्रवर्तन) के अधिकारियों को उतने अधिकार देने की बात कही जिससे वे जनसुरक्षा को निशाना बनाने वाले तत्वों का निराकरण कर सके। इसमें सीमा पर गश्त लगाने के लिए अन्य 5000 अधिकारियों की नियुक्ति, आईसीई अधिकारियों की संख्या तीन गुना करने की बात भी शामिल है।































































