तीन टी-20 सीरीज के पहला मैच कानपुर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीता है। उसने पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को आमंत्रित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया टी-20 मुकाबलों को भी अपने नाम करना चाहेगी। भारत के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले इस मैदान पर यह पहला टी-20 मैच है। भारतीय टीम में स्पिनर यजुवेंद्र सिंह और परवेज रसूल को शामिल किया गया है।
विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में एक कप्तान के रूप में पदार्पण कर रहे हैं। इसके साथ ही टेस्ट मैचों में 22 व 20 वनडे मुकाबलों में भारत का नेतृत्व कर चुके विराट अब तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं।
इधर, इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स इस्तेमाल करेंगे। बैग बेश लीग में 150 किमी/घंटे (93एमपीएच) की रफ्तार से गेंदें डाल कर भारत आए मिल्स ने भारतीय कप्तान कोहली को अपनी तेजी से परास्त करने का माइंड गेम पहले ही खेल चुके हैं।
अगले पेज पर दोनों टीमों के अंतिम 11