नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग मामले में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) का फैसला अब शनिवार या सोमवार को आएगा। गुरुवार को मामले में सुनवाई पूरी हो गई, लेकिन नाडा ने फैसला नहीं सुनाया। गौरतलब है कि रियो ओलिंपिक शुरू होने में जहां कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में भारत को डोपिंग के दो बड़े मामलों से जूझना पड़ रहा है। पहला मामला पहलवान नरसिंह यादव से जुड़ा है, तो दूसरा शॉट-पटर इंदरजीत सिंह से संबंधित है।
बुधवार को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि यादव 5 जुलाई को हुए दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हो गए। अब उनके ओलिंपिक में भाग लेने की संभावनाएं बिल्कुल न के बराबर हो गई हैं, वहीं इंदरजीत सिंह दूसरे टेस्ट में पास हो गए हैं, लेकिन अब भी उनकी ओलिंपिक में भाग लेने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है।
मुख्य ध्यान नरसिंह यादव के मामले पर है क्योंकि उसमें उन्होंने साजिश की आशंका जताई है। हालांकि सूत्रों के अनुसार नरसिंह का यह दावा गलत निकला है कि उनके फूड सप्लीमेंट में प्रतिबंधित दवा मिलाई गई थी। हालांकि खाने में दवा मिलाए जाने के दावे पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है, वहीं एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि सोनीपत कैंप में नरसिंह यादव के खाने में दवाई मिलाने वाले आरोपी की पहचान हो गई है। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।