चैम्पियंस ट्रॉफी : भारत ने श्रीलंका को दिया 322 रनों का टारगेट

0
भारत

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 321 रन बनाएं. भारत की शुरूआत धीमी लेकिन बेहतर रही. दोनो सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया. धवन ने शानदार 125 रन बनाए. जबकि रोहित ने 78 रन बनाएं.

इसे भी पढ़िए :  INDvsENG 5th Test : इंग्लैंड की पहली पारी 477 रन पर सिमटी

21वें ओवर में गुनातिलका को रोहित ने चौका लगाते हुए सात रन हासिल किए. 22वें ओवर में तिसारा ने लाइन-लेंथ में सुधार करते हुए दो रन ही बनाने दिए. 23वें ओवर में रोहित ने मलिंगा को भी चौका लगाया. इस ओवर में आठ रन आए. तिसारा ने एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी की और 24वें ओवर में तीन रन ही लेने दिए. 25वें ओवर में धवन ने मलिंगा को चौका जड़ते हुए 69 गेंदों में करियर की 19वीं फिफ्टी बनाई. चौथी गेंद पर रोहित ने मलिंगा को लॉन्गलेग पर छक्का जड़ा, लेकिन पांचवीं गेंद पर लॉन्गलेग पर ही तिसारा परेरा ने उनको कैच कर लिया.

इसे भी पढ़िए :  स्वदेश लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत,PM मोदी ने दी भारतीय ओलंपिक दल को बधाई