फिलीपीन में बम विस्फोट के बाद देश में अराजकता का माहौल

0
फिलीपिन

 

दिल्ली:

शुक्रवार को हुए बम विस्फोट के बाद फिलीपीन में अराजकता का माहौल बना हुआ है। फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटेर्टे ने भी अपने गृहनगर में हुए बम विस्फोट के बाद आज ‘‘अराजकता की स्थिति’’ घोषित की।

दावाओ में अबु सय्याफ के संदिग्ध अतिवादियों ने बम विस्फोट किया जिससे 14 लोगों की मौत हो गई है और करीब 70 लोग घायल हो गए हैं।

दावाओ शहर में कल रात बाजार में हुए विस्फोट के बाद घटनास्थल का दौरा करने वाले ड्यूटेर्टे ने कहा कि उनकी इस घोषणा का मार्शल लॉ लागू किए जाने से संबंध नहीं है। इस घोषणा में दक्षिणी मिंडानाओ क्षेत्र शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  फ़िलीपींस के राष्ट्रपति ने भ्रष्ट अधिकारियों को दी धमकी, कहा: हेलिकॉप्टर से नीचे फेंक दूंगा

उन्होंने कहा कि इस घोषणा से सैन्य बलों को शहरी केंद्रों में तैनात किए जाने की अनुमति मिलेगी ताकि वे जांच चौकियां एवं गश्त बढ़ाने में पुलिस की मदद कर सकें।

अबु सय्याफ के प्रवक्ता अबु रमी ने अतेनेओ डे दावाओ विश्वविद्यालय एवं एक पांच सितारा होटल के निकट हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली लेकिन ड्यूटेर्टे ने कहा कि जांचकर्ता मादक पदाथरें के तस्करी से जुड़े गिरोहों समेत अन्य संभावित संदिग्धों की संलिप्तता के संबंध में भी जांच कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  किशनगंगा विवाद: पाकिस्तान ने अदालत से की मध्यस्थता मांग की

ड्यूटेर्टे ने लोगों से सहयोग एवं सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह असाधारण समय है और मुझे लगता है कि मेरे पास सुरक्षा बलों को इस देश में छापे मारने की अनुमति देने का अधिकार है।’’ ड्यूटेर्टे जून में राष्ट्रपति चुने जाने से पहले कई वर्ष तक दावाओ के मेयर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप के विरोध में ये महिलाएं हो गईं नग्न, देखें तस्वीरें

उन्होंने कहा, ‘‘हम अब संकट से निपटने की कोशिश कर रहे है। देश में संकट है। मादक पदाथरें की तस्करी, न्यायेतर हत्याएं हो रही हैं और कानून विरोधी हिंसा का माहौल पैदा होता प्रतीत हो रहा है।’’ ड्यूटेर्टे ने कहा कि वह आपातकाल के बावजूद ब्रुनेई, लाओस और इंडोनेशिया की यात्रा करेंगे जो कल से शुरू होगी।