नई दिल्ली। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जवाहर सरकार ने शनिवार(3 सितंबर) को संकेत दिए कि वह अगले साल फरवरी में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में जिक्र किया कि वह ‘‘जाड़े के मौसम से पहले घर वापस जाने’’ की उम्मीद कर रहे हैं।
सरकार ने लिखा कि ‘‘बहुत सारे सवाल किए जा रहे हैं। मैं दोस्तों को स्पष्ट कर दूं। यह सच के सबसे करीब है, मैं जाड़े से पहले घर वापस जाने की उम्मीद कर रहा हूं। 41 साल से ज्यादा की सेवा के बाद सेवानिवृति। पढ़ने, लिखने और जोड़ने के लिए।’’ शुक्रवार को सरकार ने पीटीआई को बताया था कि वह पद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं और उन्होंने इस विकल्प के बारे में काफी विचार किया है।
बहरहाल, सरकार ने जोर देकर कहा था कि पद छोड़ने से पहले वह प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए कुछ अहम काम करेंगे। सरकार केंद्र सरकार में संस्कृति सचिव के पद से सेवानिवृति के बाद 2012 में प्रसार भारती के सीईओ नियुक्त किए गए थे।