नासा की ताजी रिपोर्ट पूरी दुनिया को चिंतित करने के लिए काफ़ी है। 136 सालों से वैज्ञानिक वैश्विक तापमान को ट्रैक कर रहे है, और पिछले 136 वर्षों में पृथ्वी का तापमान अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच गया। नासा की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक तापमान के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह जुलाई का महीना अब तक का सबसे गर्म महीना था।
वैज्ञानिकों की केलकुलेशन के मुताबिक, यह महीना 1950 से 1980 के बीच 1.51 ° F (0.84डिग्री सेल्सियस) वैश्विक औसत की अपेक्षा अधिक गर्म था। रिपोर्ट मे बताया गया है कि पिछले रिकॉर्ड जो कि जुलाई 2011 और जुलाई 2015 में देखे गए थे की तुलना में इस साल का तापमान 0.18 डिग्री गर्म था।
इसकी जानकारी खुद नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज़ के निदेशक गेविन श्मिट ने ट्विट कर दी।
July 2016 was absolutely the hottest month since the instrumental records began. pic.twitter.com/GQNsvARPDH
— Gavin Schmidt (@ClimateOfGavin) August 15, 2016