वैसे तो हर देश में हर आदमी को कोई ना कोई दुख होता है , लेकिन पाकिस्तान में पिछले दिनों एक नए तरीके का दुख देखने को मिला। लेकिन घबराइये मत, ये दुख सोशल मीडिया पर ही था। दर-असल पाकिस्तान में पिछले दिनो ट्विटर पर ‘एक दुख ये भी है’ टॉप ट्रेंड में शामिल रहा। #EkDukhYeBhiHai हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स ने अपने दुख साझा किए। हालांकि ये असली वाले नहीं, चुटकी लेने वाले ‘दुख’ थे।
शाहिद इकराम ने लिखा, ”एक दुख ये भी है कि पाकिस्तान की संसद में अक्सर वो आते हैं, जिनको जेल जाना होता है।” @mariisays789 हैंडल से ट्वीट किया गया, ”एक दुख ये भी है कि आप अपने चार्जर का बटन ऑन करना भूल जाते हैं।”
शहरयार खान लिखते हैं, ”12 साल का बच्चा रिलेशनशिप में हैं और मैं उसे बधाई देता हूं।”@khouliicious हैंडल से लिखा गया, ”एक दुख ये भी है कि फॉलोअर्स कम हैं, जो हैं वो सक्रिय नहीं हैं।”
फातिमा लिखती हैं, ”एक दुख ये भी है कि बैटरी इतनी जल्दी खराब क्यों हो जाती है।”