स्वीडन के एक टैबलॉइड अखबार “अफ्तॉनब्लोदेत” की खबर के मुताबिक ये लाइव स्ट्रीमिंग एक क्लोज्ड फेसबुक ग्रुप में की गई थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में ग्रुप के एडमिन और कई अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की है।
ग्रुप में मौजूद एक शख्स ने ही पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शख्स ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि शुरू में उसे ये लाइव स्ट्रीमिंग सिर्फ एक मजाक लगी थी लेकिन बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए उसने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बाद में मामले की पुष्टि की और बताया कि कई अन्य लोगों ने भी वही वीडियो देखा। पुलिस ने बताया कि उस फेसबुक ग्रुप के कई हज़ार सदस्य हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने 19-25 साल के तीन लोगों और एक महिला को एक अपार्टमेंट में ढूंढ़ निकाला है। पुलिस का कहना है कि उन लड़कों को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
महिला ने बताया कि रेप करनेवाले एक युवक के पास गन थी। उन्होंने कहा कि फ़ेसबुक ब्रॉडकास्ट को क़रीब 60 लोग लाइव देख रहे थे और कइयों ने भद्दे कॉमेंट भी लिखे। फ़ेसबुक ने लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत 2015 में की थी।