Use your ← → (arrow) keys to browse
मुस्लिम महिला के कपड़े जलाए
न्यू यॉर्क में पारंपरिक इस्लामिक लिबास पहने हुए 36 साल की एक मुस्लिम महिला पर हमला किया गया और उसके कपड़े जला दिए गए। शहर के फिफ्थ एवेन्यू में शनिवार रात यह महिला कहीं जा रही थी, तभी एक अज्ञात शख्स ने लाइटर से उसके कपड़े में आग लगा दी। महिला को अपनी बांह में गर्मी लगी और तब उसे पता चला कि उसके कपड़े में आग लग गई है। फिफ्थ एवेन्यू में कई लग्जरी ब्रैंड्स की दुकानें हैं। नागरिक अधिकारवादी संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस की न्यू यॉर्क शाखा ने इस हमले की निंदा की।
Use your ← → (arrow) keys to browse