दिल्ली:
कांग्रेस ने जीरो बैलेंस वाले जन धन खातों की संख्या में कमी लाने के लिए एक रूपया जमा किए जाने के ‘‘ कपटपूर्ण खेल’’ की रिपोटरें को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर आज हमला बोला और ‘‘झूठ एवं चालबाजी’’ के जरिए ‘‘राष्ट्र को मूर्ख बनाने’’ का आरोप लगाया।
पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में आरोप लगाया कि आंकड़ों में फर्जीवाड़ा तथा हेरफेर और तथाकथित उपलब्धियों को बढ़ा चढाकर पेश करना मोदी सरकार की कार्यशैली बन गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठ और चालबाजी विशिष्ट विशेषताएं हैं जिनके जरिए मोदी सरकार काम करती है।
उन्होंने कहा कि जीरो बैलेंस वाले जन धन खातों की संख्या में कमी लाने के लिए एक रूपए जमा किए जाने का ‘‘ कपटपूर्ण खेल’’ का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है और ‘‘सच्चाई’’ सबके सामने है।
उन्होंने कहा, ‘‘जुमलेबाजी इस सरकार का एकमात्र हालमार्क बन गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री एक रूपए की दर से लोगों की निष्ठा प्राप्त कर रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पहले जीडीपी आंकड़ों में हेरफेर, फिर वृद्धि का दावा जबकि निर्यात, उद्योग और विनिर्माण के सभी संकेतक घट गए हैं। ’’ उन्होंने कहा कि ऐसी धारणा बनायी गयी कि ‘‘गिव इट अप’’ पहल से 24,000 करोड रूपए की बचत हुयी और मुद्रास्फीति में कमी आने का दावा किया गया जबकि दालें 200 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही हैं तथा सब्जियों और दूध की कीमतों में वृद्धि हुयी है।
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने बैंकों को जन धन योजना के तहत करोड़ों खाते खोलने के लिए बाध्य किया जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है।