पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपी शूटर कैफ को आरजेडी के पूर्व सासंद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ देखा गया है। सीवान पुलिस के एसपी ने फोटो देखकर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शार्प शूटर मोहम्मद कैफ की तालाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या में मोहम्मद शहाबुद्दीन का हाथ होने का शक जताया गया था। राजदेव रंजन की पत्नी और उनके परिवार ने इस संबंध में दावा किया था।
जानकारी के मुताबिक जिस दिन भागलपुर की जेल से शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी उस दिन शहाबुद्दीन के साथ पत्रकार राजदेव की हत्या का आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी भी भागलपुर जेल के बाहर शहाबुद्दीन के साथ दिखा था। ANI ने एक फोटो ट्वीट की जिसमें शूटर को शहाबुद्दीन के साथ देखा जा सकता है। यह तस्वीर 10 सितंबर की है, जिस दिन शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी। कैफ पत्रकार हत्या मामले में फरार चल रहा है।
Bhagalpur (Bihar): Wanted Shooter Mohammad Kaif spotted with RJD leader Mohammad Shahabuddin (Sep 10) pic.twitter.com/AXspXvxln1
— ANI (@ANI_news) September 13, 2016