ऐहु ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा कि सभी देशों को अपने क्षेत्र या अपने नियंत्रण वाले इलाकों से पैदा होने वाले आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी रूप से लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम भारत को निशाना बनाने वाले आतंकी समूह खासकर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निर्णायक कार्रवाई होते देखना चाहते हैं।’ वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने चार दिवसीय दौरे पर भारत आए फ्रांस के मंत्री से जब सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद को कोई भी तर्क न्यायसंगत नहीं ठहरा सकता, इससे हर जगह समान प्रतिबद्धता से लड़ना चाहिए। जब देश को इस किस्म के आतंकी खतरे का सामना करना पड़ता है तो उसे अपनी रक्षा करने का अधिकार भी है।’