Use your ← → (arrow) keys to browse
मैक्केन ने आगे कहा ‘रक्षा विभाग, अमेरिकी सेना और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने मौजूद कई चुनौतियों के बारे में स्पष्ट समझ रखते हैं। मुझे उम्मीद है कि उनको एक बार फिर अमेरिका की सेवा करने का मौका मिलेगा।’ कांग्रेस सदस्य और सदन की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष मैक थॉर्नबेरी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में कुछ ही लोग मैटिस की तरह सम्मानित एवं प्रशंसनीय हैं। थॉर्नबेरी ने एक बयान में कहा ‘रक्षा मंत्री के पद के लिए उनका नामांकन एक सर्वोत्तम चयन है और इस हैसियत से देश की सेवा करने की उनकी इच्छा को लेकर मैं उनका आभारी हूं। सीनेट उनके नाम को मंजूरी दे सके, इसके लिए आगे की राह बनाने की खातिर मैं आने वाले दिनों में अपने सहयोगियों के साथ काम करूंगा।’
Use your ← → (arrow) keys to browse