प्रेमी संग खेल रही थी वाइल्ड सेक्स गेम, इसी दौरान महिला ने किया ऐसा काम जिसे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए!

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

उस समय ट्रेनी टीचर रही गैब्रिएल पी. ने हत्या की बात कबूली है लेकिन उसके वकील ने बचाव में यह कहा है कि हत्या किसी सोची-समझी साजिश का नतीजा नहीं है। बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट को बताया कि गैब्रिएल पी. जब 16 साल की थी तब पहली बार एलेक्स एच. से मिली थी। 18 साल की होने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ उस घर में शिफ्ट हो गई जो उसे अपनी दादी से मिला था। लेकिन उनके रिश्तों में काफी जटिलता थी।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में 'पीस टीवी' के प्रसारण पर लगा प्रतिबंध

गैब्रिएल ने कोर्ट को बताया कि एलेक्स दोहरे व्यक्तित्व का आदमी था। उसने बताया कि वह जिस शख्स के प्यार में पड़ी वह काफी संस्कारी और मजाकिया था। लेकिन दूसरा एलेक्स एच. क्रूर था और उसे सेक्स के दौरान यातनाएं देता था। बचाव पक्ष के वकी वकील कोर्ट के सामने वह डायरी रखने की योजना बना रहे हैं जिसमें गैब्रिएल ने उन सेक्स प्रैक्टिसेज के बारे में लिखा है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए एलेक्स उसे मजबूर करता था।

इसे भी पढ़िए :  अब कुवैत नहीं जा सकेंगे पाकिस्तानी समेत इन पांच देशों के नागरिक, वीजा पर लगा बैन
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse