Use your ← → (arrow) keys to browse
हर साल ब्रिटिश आर्मी द्वारा Cambrian Patrol (कांब्रेन पेट्रोल) करवाया जाता जिसमें हिस्सा लेने वालों को कठिन से कठिन टास्क दिए जाते हैं। इसमें वेल्स के कांब्रेन पहाड़ पर कई सारे टास्क करने होते हैं। दिए गए सभी टास्क 48 घंटों में पूरे करने होते हैं। लेकिन ब्रिटिश आर्मी वाले इसके लिए कुछ सामान मुहैया नहीं करवाते। बल्कि हिस्सा लेने वाली टीम को अपनी पूरी किट खुद लेकर जानी होती है।
Cambrian Patrol कोई कंपीटीशन नहीं है। सोना (75 प्रतिशत), सिल्वर (65-74 प्रतिशत) और ब्रॉन्ज (55-64 प्रतिशत) मेडल मुकाबले में मिले प्वाइंट पर दिए जाते हैं। जिन देशों की आर्मी 55 प्रतिशत से कम स्कोर कर पाती है उसे सिर्फ सर्टिफिकेट दिया जाता है।
Use your ← → (arrow) keys to browse