हाफिज सईद के जहरीले बोल, अखनूर हमले को बताया सर्जिकल स्ट्राइक बदला

0
हाफिज सईद
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के चीफ हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है और ये स्वीकार किया कि कश्मीर के अखनूर में हुआ आतंकी हमला उसने ही करवाया है। जिसे उसने पीएम नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक का बदला बताया है। हाफिज का एक औडियो सामने आया है जिसमें वो ये सब बातें करता हुआ सुनाई दे रहा है। हाल में कश्मीर के अखनूर में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) कैम्प पर आतंकियों ने हमला किया था।

इसे भी पढ़िए :  फिर गरजा आंतक का आका हाफिज सईद, कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की दी धमकी

 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार हाफिज नेदावा किया है कि चार पाकिस्तानी आतंकियों ने अखनूर के जीआरईएफ कैम्प पर हमला किया और वे ‘सुरक्ष‍ित’ लौट आए। हाफिज ने इसे बदले का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ बताया है। मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक भी है। टेप में हाफिज सईद निर्लज्जता के साथ यह स्वीकार कर रहा है कि 9 जनवरी को हुआ आतंकी हमला उसके लोगों ने ही किया है। पाक अधिकृत मुजफ्फराबाद में

इसे भी पढ़िए :  सउदी का ये आदमी दे रहा है ‘वाइफ़ बीटिंग’ के टिप्स - वीडियो

 

 

बुधवार को सैकड़ों जमात आतंकियों को संबोधित करते हुए हाफिज ने यह दावा किया।
हाफिज करीब दो मिनट के इस टेप में कहता है, “परसों शाम को चार नौजवान जम्मू के अखनूर में स्थित कैम्प में दाख‍िल हुए। मैं हाल की बात कर रहा हूं, यह कोई पुरानी बात नहीं है। यह दो दिन पहले ही हुआ है। वे आर्मी कैम्प में दाखिल हुए और उन्होंने 10 कमरों में घुसकर भारतीय सैनिकों की सफाई की और चारों सुरक्ष‍ित वापस लौट आए और उनका बाल-बांका भी नहीं हुआ। ये एक किरदार है, यही है सर्जिकल स्ट्राइक।”

इसे भी पढ़िए :  हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, कहा...

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse