साइकिल पर संग्राम LIVE: नहीं सुलझा अभी मसला, 3 बजे फिर EC में सुनवाई

0
साइकिल

सपा पार्टी में चल रहे घमासान को लेकर आद का दिन बेहद अहम है। चुनाव आयोग की अदालत में सपा के साइकिल निशान को लेकर सुनवाई शुरू हो गई है। एक तरफ मुलायम सिंह यादव आयोग पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी और अखिलेश खेमे की तरफ से रामगोपाल यादव, किरणमय नंदा और नरेश अग्रवाल पहुंचे। आयोग में अखिलेश खेमे का पक्ष कपिल सिब्‍बल रखेंगे।

  • मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव चुनाव आयोग पहुंच चुके हैं।

  • चुनाव आयोग पहुंचे अखिलेश खेमे के रामगोपाल यादव। साथ में किरनमय नंदा और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भी मौजूद है।

  • कपिल सिब्बल भी EC ऑफिस पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश-मुलायम की बैठक फेल, अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी?