चीन में भारी बारिश से 13 लोगों की मौत, 34 लापता

0

दिल्ली
राजधानी बीजिंग सहित चीन के विभिन्न प्रांतों में हुई भारी बारिश और उसके कारण हुई विभिन्न घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि 34 लोग लापता हैं। तेज बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने तूफान का अलर्ट जारी किया है और भूस्खलन जैसे प्राकृतिक हादसों की चेतावनी जारी की है।

इसे भी पढ़िए :  मक्का की पवित्र मस्जिद पर हमले की कोशिश नाकाम, हमलावर ने खुद को उड़ाया

हेबेई प्रांत के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने अगले कुछ घंटों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाते हुए तूफानी-बारिश के संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को दिखाने के लिए चीन में मौजूद रंगों वाली कोड प्रणाली में लाल सबसे गंभीर है।

इसे भी पढ़िए :  म्यांमार में मिला 175 टन का कीमती पत्थर, कीमत जान कर हैरान रह जाएंगे आप

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, हुबेई प्रांत में आठ लोग मारे गए हैं जबकि 34 अन्य लापता हैं। प्रांत में भारी वष्रा संबंधी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव: डिक्सविले नॉच और हार्ट में हिलेरी ने ट्रंप को पछाड़ा

पूर्वोत्तर चीन के हेईलोंगजिआंग प्रांत में भारी बारिश से पहले सीवेज उपकरण को ठीक करने के दौरान हुए एक हादसे में पांच कामगारों की मौत हो गयी।