राजस्थान के जोधपुर में बारिश का कहर देखने को मिला। वहां जबरदस्त बारिश की वजह से सड़क पर पानी भर गया। पानी का भराव इतना है कि एक जगह तो स्कूटी के साथ-साथ एक शख्स भी बहा चला गया। कहा जा रहा है कि वह शख्स डॉक्टर है। यह घटना एक जुलाई की बताई जा रही है। ऐसी ही और घटनाओं की भी जानकारी मिल रही है। राजस्थान से सटे गुजरात में मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ जबकि हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण फिर से भूस्खलन हुआ। इस बीच, असम में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं और देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में और बारिश होने की संभावना है।
गुजरात के मोरबी जिले के टनकारा तालुका में काफी कम समय में बहुत अधिक बारिश हुई । बारिश के कारण कई चेक डैम में जलस्तर अत्यंत अधिक हो गया जिससे भारी जलजमाव हो गया ।
#WATCH Two wheelers washed away after flooding due to heavy rain in Rajasthan's Jodhpur (1.7.17) pic.twitter.com/QzBeejyC3Y
— ANI (@ANI_news) July 2, 2017