आगरा के एक स्थानीय भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपीयों की जमकर पिटाई की जिसके बाद एख आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
BJP leader Nathuram Verma shot dead in Uttar Pradesh’s Agra, agitated locals set ablaze vehicles.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2017
हत्या का यह मामला आगरा के मेहरा नहारगंज गांव का है। हत्या का आरोप दो सगे भाईयों पर लगा है जिनमें से सुधीर नाम के एक आरोपी की मारपीट के बाद अस्पतान में मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में आमने सामने काफी देर तक फायरिंग होती रही। मौके पर आईजी और एसएसपी सहित कई आला अधिकारी और कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बताया जा रहा है कि पुलिस उन आरोपियों को गाड़ी में बैठाकर उसे ले जा रहे थे, लेकिन वहा के लोगों ने हत्यारोपियों 100 नम्बर की जीप से बाहर घसीटते हुए ले गए। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी और पुलिस कर्मियों को पीटा। उसके बाद थाने की पुलिस आई तो उसे भी घेर लिया। पूरा गांव छावनी बन गया। पुलिस और गांव वालों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। इसी बीच एक हत्यारोपी समर भाग गया। हत्या का एक आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। वहीं मारपीट में आरोपी सुधीर की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस के कई आला अधिकारी और अतिरिक्त फोर्स पहुंची। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों ने बातचीत कर गांववालों को शांत किया। हालात को देखते हुए इलाके में पीएसी को तैनात कर दिया गया है। बहरहाल, पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है और नाथूराम वर्मा की हत्या की वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही हैं।