बांग्लादेश में हिन्दू पुजारी की सरेआम हत्या, आखिर क्यों?

0

बांग्लादेश के हालत इन दिनों बद से बदतर होते जा रहे हैं। वहाँ इस्लामिक कट्टरपंथ अपने पैर बुरी तरह से जमा रहा है। चारों तरफ कत्लेआम मचा है हाल ही में बांग्लादेश में उदारतावादी सामाजिक कार्यकर्ताओं, अल्पसंख्यक दल के सदस्यों तथा बुद्धिजीवियों का कत्ल की खबरें आम तौर पर सुनने को
मिलती रहती हैं। आलम ये है कि यहाँ घर में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। इसबार यहां मौत का निवाला बना एक हिन्दू पुजारी। इस पुजारी की हत्या सरेआम गले पर छुरी मारकर की गई। श्यामोनंद नामक इस 45 वर्षीय पुजारी की हत्या ढाका से 300 किलोमीटर दूर झीनाइदह ज़िले में एक मंदिर के सामने की गयी। बांग्लादेश के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तीन मोटर साइकल सवार आए और वो हत्या को अंजाम दे कर चले गए। हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया । कत्ल कि वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है पर इस बात के कयास लगाए जा रहे
कि ये घटना इस्लामिक कट्टर्पंथियों कि बढ़ती हुई हरकतों का नतीजा है।

इसे भी पढ़िए :  चीनी अखबार ने नोटबंदी को बताया फेल, पीएम मोदी पर लगाया झूठे सपने दिखाने का आरोप