भारत का सरकार का आकार वाली श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन
सूचकांक के एकमात्र श्रेणी ‘सरकार का आकार’ में भारत का प्रदर्शन बेहतर दिखा है, जहां यह आठवें पायदान पर है। शेष सभी श्रेणियों में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक है। विधि व्यवस्था और संपत्ति का अधिकार में यह 86वें पर, साउंड मनी में यह 130वें पर, वैश्विक व्यापार की आजाद में यह 144वें पर और नियमन में यह 132वें पर है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सर्वाधिक आर्थिक आजादी हांगकांग में है।
इसके बाद क्रमश: सिंगापुर, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, कनाडा, जॉर्जिया, आयरलैंड, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में लोगों को सर्वाधिक आर्थिक आजादी हासिल है। दुनिया में सबसे कम आर्थिक आजादी वाले 10 देशों में रहे ईरान, अल्जीरिया, चाड, गीनिया, अंगोला, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, अर्जेंटीना, रिपब्लिक ऑफ कांगो, लीबिया और सूचकांक में सबसे पीछे है वेनेजुएला।