मनोज तिवारी से बीजेपी नेतृत्व नाराज, कपिल मिश्रा के साथ फॉगिंग करते दिखे थे सांसद

0
मनोज तिवारी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्‍ली से सांसद मनोज तिवारी से उनकी पार्टी के नेता नाराज हैं। दरअसल आप सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के साथ नजर आने की वजह से भाजपा नेतृत्‍व नाराज है। ये दोनों नेता मंगलवार को मच्‍छरों को भगाने के लिए फॉगिंग करते हुए नजर आए थे। मनोज तिवारी ने यह फोटो भी ट्वीट की थी। लेकिन दिल्‍ली भाजपा तिवारी के इस कदम से खुश नहीं हैं। क्‍योंकि कपिल मिश्रा कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते रहे हैं। कई बार तो उन्‍होंने पीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया है। सूत्रों का कहना है कि इस बारे में केंद्रीय नेतृत्‍व से भी शिकायत की है। इसके बाद मनोज तिवारी को बुलाया गया और फटकार लगाई गई। मनोज तिवारी पहली बार सांसद चुने गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पद से हटाये जाने के बाद अरूणाचल प्रदेश के पूर्व CM ने की आत्महत्या

दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि वे जल्‍द ही तिवारी से सफाई मांगेंगे। उनके साथ आने से पार्टी कार्यकर्ताओं को गलत संदेश गया है। भाजपा की राजनीतिक स्थिति को लेकर नेताओं को संवेदनशील होना चाहिए। दिल्‍ली भाजपा के नेताओं का कहना है कि तिवारी के कदम से पार्टी को शर्मिंदा होना पड़ा। वे एमसीडी के कर्मचारियों को अपने साथ ले सकते थे। लेकिन ऐसा करने के बजाय उन्‍होंने आप नेता को लिए, जिन्‍होंने एक बार पीएम मोदी को आईएसआई का एजेंट भी कह दिया था। गौरतलब है कि दिल्‍ली में इस समय डेंगू और चिकनगुनिया का कहर है। इनके चलते 10 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  पंचकूला में हिंसा फैलाने का मास्टरमाइंड दिलावर इंसा गिरफ्तार, हनीप्रीत का सुराग मिलने की उम्मीद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse