डेंगू और चिकनगुनिया के चलते दिल्ली सरकार निशाने पर हैं। इस मामले में दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। एमसीडी भाजपा के पास हैं। दिल्ली सरकार के ज्यादातर मंत्री इस समय वे बाहर हैं। इसके कारण भी उनकी आलोचना हो रही है।
दिल्ली को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाने के लिए @KapilMishraAAP और मैंने हमारी लोकसभा में fogging किए #OneDelhi pic.twitter.com/Dkfv8sEEfs
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) September 14, 2016

