इंडिया टुडे के कवर पेज से क्यों नाराज हुआ चीन ?

0
indiatodaycover
इंडिया टुडे के कवर पेज से क्यों नाराज हुआ चीन ?

इंडिया टुडे मैग्जीन के एक कवर ने चाइना के आग में घी डालने का काम किया है। जिसमें चाइना को एक बड़ी सी मुर्गी और पाकिस्तान को उसको बच्चा दिखाया गया है। इस कवर को लेकर चाइनीज सोशल मीडियावीबो ( वहां के ट्विटर ) पर काफी गहमा–गहमी का महौल है। इस कवर की छपाई इंडिया टुडे के 31 जुलाई के संस्करण में किया गया है और साथ ही लिखा है कि चाइना पाकिस्तान में निवेश कर-करके उसको अपनी तरफ मिला रहा है।

इसे भी पढ़िए :  चीन में बोले मोदी के मंत्री, गाय के गोबर, गोमूत्र पर भारत कर रहा ‘वैज्ञानिक अनुसंधान’

 

Click here to read more>>
Source: jansatta